रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केलो महाआरती में हुए शामिल….

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केलो महाआरती में हुए शामिल….

OFFICE DESK : केलो मईय्या की आरती कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की

केलो उद्धार समिति तथा सर्व समाज के  लोगों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

मुख्यमंत्री ने गौ माता को चारा खिलाया और गोधन के समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री बघेल ने गोबर के बने दीयों से किया दीपदान

केलो मईय्या के जयकारे के साथ गूँजा पूरा घाट, भक्ति रस में सराबोर हुए श्रद्धालु

जगमग दीपों के साथ महाआरती में दिखी केलो मईय्या की भव्यता

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, विधायक चक्रधर सिंह भी महाआरती में रहे उपस्थित.

Related posts

Leave a Comment