पोंडी से कवर्धा की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोग घायल, एक गंभीर

पोंडी से कवर्धा की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोग घायल, एक गंभीर

कवर्धा : रविवार को नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रहीं है। यह सड़क हादसा ग्राम सिंघनपुरी में हुई है। ग्राम पोंडी से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हुई है। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बहार निकाला गया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि कार सवार सभी लोग पोंड़ी के रहने वाले हैं, ये सभी कवर्धा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सिंघनपुरी गांव के पास कार तेज रफ्तार होने के करण अपना नियंत्रण खो दी। अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गढ्ढे में जाकर पलट गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और राहगीरों ने घायलों की मदद की।

पोंड़ी से कवर्धा के बीच में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा

जिले में ज्यादातर सड़क हादसे हाईवे में हो रहे है। क्योंकि हाइवे में ट्रैफिक का दबाव भी ज्यादा है। वहीं पोंड़ी से कवर्धा के बीच में आए दिन हादसे हो रहे है। इस सड़क में हादसे का प्रमुख कारण लोगों की लापरवाही है।

रविवार को जिस जगह में हादसा हुआ है, उसी जगह बीते दिनों एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई थी। यह यात्री बस अपने सामने के ट्रक को ओवरटेक कर रहीं थी। वहीं दूसरी ओर से आ रहीं वाहन के साथ भीड़ गई। हादसे में दर्जनभर लोग घायल हुए थे।

लगातार हो रहे हादसे

जिले में लगातार हादसे हो रहे है। अब तक एक जनवरी से 4 जून तक विभिन्न सड़क हादसे में करीब 57 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 100 से अधिक घायल हुए है।

वहीं मई माह की बात करे तो जिले भर में 22 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। लगातार हो रहे हादसे के बाद भी लोग सतर्क नहीं हुए हैं। वाहन की तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण होता है।

Related posts

Leave a Comment