CG – नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट : CRPF के दो जवान घायल, एयर लिफ्ट कर जवानों को लाया जा रहा रायपुर

CG – नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट : CRPF के दो जवान घायल, एयर लिफ्ट कर जवानों को लाया जा रहा रायपुर

रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से बड़ी खबर आई है. नक्सलियों के पूसनार और गंगालूर के बीच आईडी (IED) ब्लास्ट किया है. आईडी के चपेट में आने से CRPF 85 बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं.

दोनों घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रायपुर भेजा जाएगा. इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने दी है. यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, एरिया डॉमिनेशन पर पुसनार कैम्प से केरिपु की टीम हिरोली की ओर निकली थी. पूर्वांह 10:30 के आसपास टेकामेटा पहाड़ी के पास माओवादियों के लगाये गये

प्रेशर IED की चपेट में आने से 02 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है.

Related posts

Leave a Comment