दुनिया बदलने के लिए शिक्षा सबसे मजबूत हथियार है- लखेश्वर बघेल
जगदलपुर : माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर संस्था की समृद्धि हेतु कामना कर भारत उदय गुरुकुलम परचनपाल संकुल का लोकार्पण बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया
बस्तर विधायक बघेल ने कहा की गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के अनुसार मानव का मुख्य उद्देश्य आत्म-ज्ञान अथवा ब्रह्म-ज्ञान की प्राप्ति होना चाहिये इसके लिये धार्मिक भावना का विकास किया जाना आवश्यक है छात्र के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास पर बल दिया जाता था,
जिससे उसके व्यक्तित्व का समन्वित विकास हो सके आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर अधिक बल दिया जाता था मानसिक विकास के लिये प्रश्नोत्तर, वाद-विवाद तथा शास्त्रार्थ का प्रावधान था, जिससे विद्यार्थियों में चिन्तन, मनन तथा व्यक्तित्व का विकास आदि मानसिक शक्तियों को विकसित किया जा सके
बघेल ने कहा शिक्षा व्यक्ति को उसके स्वयं के प्रति कर्त्तव्यों का बोध तो कराती ही थी, साथ ही साथ सामाजिक दायित्वों का भी बोध कराती थी एक नागरिक होने के कारण उसके अपने प्रति अर्थात् व्यक्तित्व का विकास, ईश्वर भक्ति, चरित्र-निर्माण तथा धर्म में विश्वास आदि कार्यों का बोध होना चाहिये शिक्षा का दायित्व था कि वह व्यक्ति में नागरिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने की क्षमता का विकास करे
जिसमें मौजूद रहे दिनेश यदु, रमेश माधवानी, आशीष मिश्रा,चंपा ठाकुर,बुदरू बघेल,श्यामकुमारी,जितेंद्र तिवारी,तुलसी राम ठाकुर,जयंती नेताम, डमरूधर बघेल,मजहर खान,तयेंद्र ठाकुर, एवं स्कूल स्टॉफगण व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे