ट्रक, पोकलेन, रोड रोलर और पानी टैंकर को नक्सलियों ने फूंका…..

ट्रक, पोकलेन, रोड रोलर और पानी टैंकर को नक्सलियों ने फूंका

कांकेर। नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. पखांजूर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना अंतर्गत सितरम के आसपास सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.

नक्सलियों ने 5 गाड़ियों में आग लगाई है. इसमें 2 ट्रक, 1 पोकलेन, 1 रोड रोलर, 1 पानी टैंकर शामिल है. सभी गाड़ियां राजमुंडा से कोपेंनगुंडा में चल रहे सड़क निर्माण में लगी थी.

पखांजूर एसडीओपी रवि कुजूर ने बताया कि ”करीब 5 गाड़ियों में आगजनी की सूचना मिली है. अंदरुनी क्षेत्र होने के कारण ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ रही है.

” हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सली सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए आए दिन वाहनों में आगजनी करते हैं.

Related posts

Leave a Comment