रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर महासमुन्द जिले के सेजस स्कूलों तथा मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया वृक्षारोपण

रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर महासमुन्द जिले के सेजस स्कूलों तथा मेडिकल कॉलेज परिसर में किया गया वृक्षारोपण

OFFICE DESK : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महासमुन्द वनमण्डल के महासमुन्द परिक्षेत्र के अंतर्गत महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल महासमुन्द के परिसर में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इसके साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज परिसर महासमुन्द में भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्टॉफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर और द्वारिकाधीश यादव, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, विधायक किस्मत लाल नंद, अध्यक्ष नगर पालिका महासमुन्द राशि त्रिभुवन महिलांग, भारत स्काउट गाईड महासमुन्द इकाई के अध्यक्ष दाउलाल चन्द्राकर,

कृषक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष महेन्द्र चन्द्राकर, बागबाहरा नगर पालिका अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह छवई, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, स्कूल के शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में वृक्षारोपण किया।

Related posts

Leave a Comment