नवाचार के क्षेत्र में देश में मिसाल बन चुका है छत्तीसगढ़- दिनेश यदु

नवाचार के क्षेत्र में देश में मिसाल बन चुका है छत्तीसगढ़- दिनेश यदु

जगदलपुर : दिनेश यदु ने कहा की छत्तीसगढ़ नवाचार के क्षेत्र में देश में मिसाल बन चुका है बस्तर में बदलाव की बयार है दिनेश यदु ने जारी प्रेस नोट में कहीं उन्होंने कहा कि आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के माध्यम सामने देश में छत्तीसगढ़ के बारे में लोगों की धारणा बदल दी नक्सलवाद को खत्म करने विकास विश्वास और सुरक्षा की रणनीति पर काम किया

छत्तीसगढ़ के उद्योग नीति कांग्रेस सरकार ने ऐसी बनाई कि एनपीए की आशंका नहीं रही बल्कि निवेश के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बना

दिनेश यदु ने कहा की सुकमा में महुआ लड्डू तैयार हो रहा है जिसकी मांग ब्रिटेन तक है कोंडागांव तिखुर शेक की मांग दुबई से आ रही है सुकमा में इमली कैंडी तैयार हो रही है

नारायणपुर में फूल झाड़ू तैयार कर महानगरों में भेजा जा रहा है दंतेवाड़ा में डेनक्स गारमेंट फैक्ट्री लग चुकी है जिस बस्तर को पहले नक्सलवाद के नाम पर जाना जाता था

आज वहां के उत्पाद वहां की पहचान बन रही है छत्तीसगढ़ में रिवर्स माइग्रेशन हो रहा है गांव में सुविधाएं बुनियादी विकसित की गई है स्वास्थ्य व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं

दिनेश यदु ने कहा की पहले लोग गांव से शहर जाते थे अब शहर से गांव आ रहे हैं अब शहरों की सुविधाएं गांव में मिल रही है बुनियादी सारी सुविधाएं अब गांव में मिल रही है

जिससे छत्तीसगढ़ में पलायन रुका है छत्तीसगढ़ में 44% जंगल है लिया लघु वनोपज होते हैं पहले इसकी उचित कीमत नहीं है नहीं मिलती थी हमने उचित कीमत दिलाई सी-मार्ट के माध्यम से भी इसके वितरण की व्यवस्था कराई वैल्यू एडिशन से अच्छा पैसा मिल रहा है इससे आय में अच्छी वृद्धि हो रही है

Related posts

Leave a Comment