Jagdalpur: सड़क हादसे में बचे नगर निगम के पूर्व आयुक्त ; मवेशी को बचाने की चक्कर में पलटी कार

निगम के पूर्व आयुक्त दिनेश नाग ने बताया कि, गुरुवार सुबह वे कार लेकर भानपुरी के आगे जाने के लिए निकले थे। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे भानपुरी के पास अचानक मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में कार से नियंत्रण खो दिया और खेत में उतरकर पलट गई। हादसा होते देख आसपसस के लोग पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला।

Related posts

Leave a Comment