‘कका’ पर गिरिराज सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- छत्तीसगढ़ की जनता का कर रहे हैं अपमान…

 रायपुर। ‘कका’ शब्द को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि यह संबोधन मैंने खुद को नहीं दिया है. छत्तीसगढ़ की जनता प्यार से पुकारती है. यदि वो कका शब्द को खा खा कहते हैं, तो वो छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ‘कका’ शब्द का मतलब जानते नहीं हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद, कबीरधाम, और बिलासपुर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विकास वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर, सरगुजा या अपने क्षेत्र में चले जाएं, देखें क्या काम हुआ है. उनके क्षेत्र में कितनी राशि, कितनी जमीन दी गई. रमन सिंह के समय में उन्हीं के क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया टूटते और बनते थे. आज तक अपने बलबूते पर रमन सिंह एक सभा नहीं करा पाए.

बीजेपी के किसानों का आय दोगुने करने के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुलनात्मक रूप से देखेंगे तो धान से लेकर सब में उनके कार्यकाल में आधी वृद्धि हुई है. रमन सिंह की सरकार डबल इंजन की सरकार कहते हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी आधे से कम वृद्धि हुई है.

भूपेश बघेल ने कहा कि राम वन गमन पथ से क्या फायदा हुआ पूछते हैं. खुद जाकर देख लें. 15 सालों में चंद्रखुरी तक तो गए नहीं, कौशल्या माता का मंदिर है. दिल्ली से लोकसभा की चार-चार टीम आकर गौठान की तारीफ किए हैं. ये घोटाले की बात करते हैंं. ये दो मुंहे लोग हैं. गिरिराज सिंह चुनाव में आए हैं, फिर चले जाएंगे.

Related posts

Leave a Comment