रायपुर : हेलीकॉप्टर जॉयराइड : एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है प्रतिज्ञा

रायपुर : हेलीकॉप्टर जॉयराइड : एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है प्रतिज्ञा

रायपुर : प्रतिज्ञा जुर्री, कक्षा बारहवीं,  84.06% अंक के साथ प्रथम आई है। प्रतिज्ञा के माता-पिता श्रमिक हैं, रोजी-मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं।

प्रतिज्ञा नारायणपुर जिले के जीवलापदर गांव से हैं, वह नारायणपुर में स्थित रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा हैं।

प्रतिज्ञा ने हेलिकॉप्टर जॉयराइड के अपने अनुभव में बताया कि इतनी दूर रहकर कभी मन में ये बात नहीं आई कि हेलीकॉप्टर में सवार होउंगी, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने बड़ी खुशी दे दी। बहुत मजा आ रहा है।

प्रतिज्ञा अब आगे एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है, उसने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment