CG NEWS : मैत्री बाग जू में जल्द आएंगे नए मेहमान, जंगल सफारी से नए जानवरों को लाने की हो रही है प्लानिंग….

CG NEWS : मैत्री बाग जू में जल्द आएंगे नए मेहमान, जंगल सफारी से नए जानवरों को लाने की हो रही है प्लानिंग…

भिलाई। रायपुर के जंगल सफारी से नए जानवरों को लाने की प्लानिंग की जा रही है। कोविड के बाद मैत्रीबाग में जानवरों का एक्सचेज नहीं हो सका है, जिसके चलते बंगाल टाइगर, गुजरात लायन और लेपर्ड की संख्या कम हो गई है।

ऐसे में पर्यटकों को भी खाली पिंजरे देख काफी निराशा हो रही है, लेकिन जल्द ही मैत्रीबाग प्रबंधन इन जानवरो को लाकर फिर एक बार पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरेगा।

51 साल पुराने इस गार्डन में नए मेहमान को लाने के लिए गार्डन प्रबंधन की एक टीम अगले सप्ताह रायपुर के जंगल सफारी जाएगी। अगर बात बन गई तो जल्द ही नए जानवर भिलाई लाए जाएंगे।

मैत्रीबाग प्रबंधन और बीएसपी हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डीजीएम डॉ एनके जैन ने बताया कि उन्होंने रायपुर के अलावा और भी चिड़ियाघर में बात की है, पर उम्मीद है कि रायपुर जंगल सफारी के प्रबंधन से बात जरूर बनेगी।

Related posts

Leave a Comment