CG – रायपुर में लाखों की चोरी : प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में रोशनदान तोड़कर चोरों ने बोला धावा, गैस कटर से काटी आलमारी, चौकीदार को भनक तक नहीं लगी

CG – रायपुर में लाखों की चोरी : प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में रोशनदान तोड़कर चोरों ने बोला धावा, गैस कटर से काटी आलमारी, चौकीदार को भनक तक नहीं लगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. यहां जलविहार कॉलोनी स्थित मिरानी प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में चोरों ने धावा बोला और से लाखों रुपये नगदी ले उड़े.

बताया जा रहा है कि शातिर चोर ऑफिस के बाथरूम के रोशनदान में लगी कांच को तोड़कर अंदर घुसे. फिर कमरे में रखी अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे

10 लाख नगदी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी समेत FSL की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच की जा रही है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, जलविहार कॉलोनी में स्थित मिरानी प्रापर्टी डीलर मिरानी कंस्ट्रक्शन नामक ऑफिस है. जिसके संचालक तुषार मिरानी है. बीती रात तीन मंजिला ऑफिस के बाथरूम की पीछे कांच की की प्लेट हटाकर चोर ऑफिस के अंदर में घुसे और वहां रखी अलमारी को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर लॉकर में रखे

लगभग 10 लाख रूपये नगदी लेकर फरार हो गए. इस घटना में चौकाने वाली बात यह है कि ऑफिस के चौकीदार तक को चोरों के वारदात का पता नहीं चला. फिलहाल, मौके वारदात पुलिस के आलाधिकरी और FSL की टीम पहुचंकर जांच में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment