कोंडागांव : नाबालिग की मौत, कई घायल…बारातियों से भरी पिकअप पलटी…..

मिली जानकारी के अनुसार पर्रेबानगांव से पिकअप वाहन में कुल 20 लोग बारात में शामिल होने हाटचपई जा रहे थे. ग्राम कोनगुड के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई. वहीं 9 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का ईलाज सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फरसगांव में लाया गया है.

दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया है. पिकअप वाहन ग्राम छिंदली की बताई जा रही है. फिलहाल फरसगांव पुलिस दुर्घटना की जानकारी लेकर घायलों को इलाज करवाने में लगी हुई है.

मृतक का नाम

जीवनलाल नेताम- पिता फरसु राम नेताम, 13 वर्ष, पर्रेबानगांव

घायलों में-

हुल नेताम- पिता रामप्रसाद नेताम (15 साल) , सतउ शोरी- पिता सुखदेव (13 साल), श्रवण शोरी- पिता धनसिंह (14 साल), केया शंकर- पिता सत्तू शोरी (13 वर्ष) , सुरेश नेताम- पिता श्यामलाल नेताम (27 वर्ष), सुधरन मरकाम- पिता श्यामलाल मरकाम (23 वर्ष), लक्ष्मीनाथ मरकाम- पिता मंगलू राम मरकाम (28 वर्ष) के साथ ग्राम आवरी निवासी सनबत्ती मराठी- पति सनत मरावी (23 वर्ष) और उसकी 1 वर्षीय बेटी सवासना मरापी यह सभी घायल हो गए हैं.

Related posts

Leave a Comment