बस्तर साँसद दीपक बैज ने विधायक रेखचंद जैन का मुंह मीठा कराकर दी जन्मदिन की बधाई..

बस्तर साँसद दीपक बैज ने विधायक रेखचंद जैन का मुंह मीठा कराकर दी जन्मदिन की बधाई..

जगदलपुर : बस्तर साँसद दीपक बैज ने अपने साथियों के साथ संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन को उनके जन्मदिन के अवसर पर केक कटवाकर मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी ततपश्चात सभी के द्वारा बारी बारी जैन को मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई प्रेषित किया गया…

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष कविता साहू,पार्षद कोमल सेना,अवधेश झा,साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य,साँसद प्रतिनिधि बस्तर आशीष मिश्रा,साँसद प्रतिनिधि दरभा महादेव नाग,विमल,गौरव अयंगर,नीलम कश्यप,एस नीला,लखन दुर्गा आदि मौजूद रहे..

Related posts

Leave a Comment