छत्तीसगढ़; धमतरी: शहर में बेधड़क फलफूल रहा जिस्मफरोशी का अवैध धंधा, नही है कार्यवाही का खौफ़! संबंधित थानेदार बेखबर! एसपी ने दिए कार्यवाही के निर्देश…

सैयद जावेद हुसैन – सह संपादक (छत्तीसगढ़):

धमतरी- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लंबे समय से जिस्मफरोशी का अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है! सूत्रों की माने तो शहर के लगभग आधा दर्जन अलग-अलग इलाकों व वार्डो में जिस्मफरोशी का धंधा बेधड़क चलाया जा रहा है, जहां जिले सहित अन्य जिलों के लोग अपनी हवस मिटाने यहां पहुंच रहे है। 

मिली जानकारी अनुसार जिस्मफरोशी के अवैध काम को अंजाम देने राजधानी समेत अन्य जिलों से भी लड़किया यहां लाई जा रहीं हैं, साथ ही शहर के आसपास की लड़कियां भी इस धंधे में धकेली जा रही है! सिटी कोतवाली से महज 2 किलोमीटर की दूरी में देहव्यापार के धंधे को एक बूढ़ी औरत अपने मकान में लंबे समय से चला रही है, जो चंद रुपयों के लिए नाबालिग लड़कियों से धंधा करवा रही है, इसके अलावा कोतवाली थाने से लगे एक और मोहल्ले में भी एक युवती द्वारा हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है, जहां कुछ अधिकारियों का आनाजाना भी लगा रहता है।

इसके अलावा शहर की कुछेक होटलों में भी बकायदा चंद घंटों के लिए कमरे पहले से बुक किए जाते हैं, जहां पर बड़े नेताओं, अधिकारियों द्वारा रंगरलियां मनाई जाती हैं, लेकिन उन कमरों की बुकिंग के रिकॉर्ड होटलों के रजिस्टर में नही होते! 

इन तमाम मामलों को लेकर पूर्व में प्रतिनिधि द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सहित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को भी दी गई थी, जिस पर इन तमाम जगहों में कार्यवाही के लिए टीम बना रहे है कहते कहते सिटी कोतवाली से तीन थाना प्रभारियों का तबादला हो गया लेकिन कार्यवाही अब तक नही हुई!

नतीजतन जिस्मफरोशी का ये गंदा धंधा समय के साथ शहर में बढ़ता चला जा रहा है, जिस ओर से स्थानीय पुलिस ने नजरें फेर रखीं हैं।

बहरहाल इस मामले में जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर को पुनः अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत ही मातहत अधिकारियों को फोन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

अब देखना होगा कि जिले के पुलिस कप्तान के आदेश की थानेदार कितनी लाज रखते हैं।

Related posts

Leave a Comment