छत्तीसगढ़; धमतरी: निगम का चला बुलडोजर, भू-माफियाओं समेत अवैध प्लॉट खरीदने वालों में हड़कंप…

सैयद जावेद हुसैन – सह संपादक (छत्तीसगढ़):

मतरी- डाकबंगला वार्ड पार्षद व वार्डवासियों व्दारा लगातार शिकायत किये जाने के बाद सोरिद-बागतराई मार्ग पर कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर निगम ने बुलडोजर चला कर कई ट्रेक्टर मुरूम जप्त की है।

साथ ही अवैध प्लाटिंग करने वालों को चेतावनी भी दी है। वार्डवासियों ने इस कार्यवाही पर संतोष जताया साथ ही मांग की है कि जो प्लाट बिक चुका है उनकी रजिस्ट्री रद्द की जाए और उस जमीन पर निगम की चेतावनी वाला बोर्ड भी लगाया जाए।

मालूम हो कि डाकबंगला वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम व वार्डवासियों ने निगम में लिखित शिकायत की थी कि वार्ड में बागतराई मार्ग पर सोरिद नाला के पास स्व.सतीश साहू के खेत पर मुरूम से सड़क बनाकर अवैध तरीके से प्लाट काटकर बेचा जा रहा है।

लगातार शिकायत किये जाने के बाद निगम प्रशासन जागा और अधिकारी, कर्मचारी जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर प्लाट पर पहुंचे।

निगम की टीम व्दारा लगभग सड़क पर बुलडोजर चलवाकर मुरूम को ट्रेक्टर से ढुलाया गया और उसकी जप्ती बनाई गई।

जिस व्यक्ति व्दारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है उसे निगम व्दारा चेतावनी दी गई है कि वह गलत तरीके से प्लाट कटिंग कर न बेचे, निगम की इस कार्यवाही पर वार्डवासियों ने संतोष जाहिर किया है. साथ ही मांग की है कि अवैध प्लाटिंग पर हुई रजिस्ट्री पर रोक लगायी जाए।

और जहां अवैध प्लाटिंग गई है वहां निगम एक चेतावनी बोर्ड लगवाये ताकि कोई व्यक्ति अवैध प्लाटिंग करने वालों के झांसे में न आए।

वैसे इस कार्यवाही से शहर के अवैध प्लॉटिंग करने वाले भू-माफियाओं समेत अवैध प्लॉटिंग के प्लॉट खरीदने वालों में हड़कंप मचा गया है।

Related posts

Leave a Comment