उत्तर बस्तर कांकेर : जल जीवन मिशन के तहत अलवरकला बना हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम…..

उत्तर बस्तर कांकेर : जल जीवन मिशन के तहत अलवरकला बना हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम

उत्तर बस्तर कांकेर : भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम अलवरकला में हर घर जल-नल कनेक्शन मिलने से ग्रामीणों में उत्साह है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रमाणीकरण ग्राम बनने से अलवरकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख लालजी राम कोमरा, ग्राम पटेल एवं ग्राम सभा अध्यक्ष तेज राम उईके ,

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भानुप्रतापपुर के सहायक अभियंता वाई के गुरु,  जल जीवन मिशन जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू, भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल के उप अभियंता गिरेंद्र कुमार साहू की उपस्थिति में ग्राम अलवरकला में हर घर जल प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।

जिला नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता नरहरपुर नवीन कुमार साहू ने अलवरकला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखें। सहायक अभियंता वाई के गुरु ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाइप लाईन,

टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए कहा, साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक सुश्री निशा वामन ने जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी देते हुए

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, रजिस्टर मेंटेन करना, अंशदान, जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम में वार्ड पंच, गायता, जल बहिनियों, ग्रामीणों एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।

Related posts

Leave a Comment