हुक्का घर में पुलिस का छापा, 6 युवक गिरफ्तार……

हुक्का घर में पुलिस का छापा, 6 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। अज्ञेय नगर में किराए के मकान में हुक्का बार चल रहा था। एसीसीयू ने देर रात यहां जाकर दबिश दी और 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यहां पर 40 मिनट कश लगाने का 500 रुपए लिया जाता था।

पुलिस ने मौके से पाइप, पॉट, चिलम सहित अन्य सामान जब्त की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) को देर रात सूचना मिली कि सिविल लाइन क्षेत्र के अज्ञेय नगर स्थित अनुभव गुप्ता के मकान को कवर्धा निवासी चतुर सिंह व नवीन साहू (18) बहबलिया कुंडा कबीरधाम किराए पर लेकर वहां काफी समय से हुक्का बार संचालित कर रहे हैं।

एसीसीयू की टीम ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना देकर वहां दबिश दी। पुलिस वहां पहुंची तो सामने का दरवाजा बंद था और पीछे गाड़ियां खड़ी थी। पीछे का दरवाजा खुला था।

पुलिस भीतर घुसी तो वहां पर लोग हुक्का पीते मिले। चतुर सिंह व नवीन साहू के साथ पुलिस ने पीने वाले प्रकाश अग्रवाल बिल्हा, महंक अग्रवाल टिकरापारा जलाराम मंदिर के पास, शौयू प्रताप नया सरकंडा, शुभम अग्रवाल विनाेबा नगर, अक्षत अग्रवाल बिल्हा को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 7 हुक्का पाइप, 5 पॉट, 8 चिलम, मरहमा स्मोकिंग किल्स आदि जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने पीने व पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पिलाने वाले में एक ही नाम है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं। पिलाने वाले में दूसरे का नाम शामिल नहीं किया गया है। पिलाने वाले के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है।

Related posts

Leave a Comment