बस्तर स्काउट गाइड का दल पचमढ़ी के लिए प्रस्थान…..

बस्तर स्काउट गाइड का दल पचमढ़ी के लिए प्रस्थान

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का राज्य स्तर दल 15 जून से 19 जून तक कुल 5 दिवसीय शिविर के लिए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध स्थान पचमढ़ी के लिए प्रस्थान कर चुका है। पांच दिवसीय शिविर पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंध शिविर साहसिक गतिविधि पर आधारित है।

बस्तर जिला के इस दल में 3 बालक 3 बालिका और एक शिक्षिका बस्तर जिला से निकल चुके हैं। इस दल में तनुजा दास, कृति भोयर, करिश्मा तिवारी ,पृथ्वी नाग, साइल कावड़े ,मोहित ठाकुर, स्काउट शिक्षिका रूमा निकहत के मार्गदर्शन में दल आज रवाना हुआ। जिला स्तरीय दल के सभी सदस्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल जिला बस्तर के हैं।

दल के सभी सदस्यों को पचमढ़ी चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान ने शुभकामनाएं दी। संस्था के प्राचार्य विद्युत शेखर झा ने बताया कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि जिला स्तरीय दल में हमारे विद्यालय के सभी छात्र छात्रा चयनित हुए।

चयनित छात्र-छात्राओं के दल को संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक अनिल लुंकड़ ,स्काउट गाइड के दसरू राम यादव ,सायरा बानो, मोहनदास, मोतीराम गोयल, कौशल प्रसाद तिवारी, भुनेश्वर नाग, नरेंद्र सिंह ठाकुर एवं दानेश्वर ने बस स्टैंड से शुभकामनाओं सहित प्रस्थान करवाया।

Related posts

Leave a Comment