रास्ता रोककर वाहन लुटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…..

रास्ता रोककर वाहन लुटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा  : जिले में रास्ता रोककर वाहन लूटने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम रवि ध्रुव, रोहित वाल्मीकि, विवेक कुर्रे और कमल टंडन हैं। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी हुमेश कुमार साहू, जो जोगा तालाब तरेंगा इलाके के रहने वाले हैं, उन्होंने भाटापारा ग्रामीण थाने में वाहन लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि 7 मार्च को शाम साढ़े 7 बजे वे अपने टाटा मैजिक वाहन क्रमांक CG04 T9842 में सवारी छोड़ने सिद्ध बाबा शराब भट्टी के पास गए थे। जब वे सवारियों को छोड़कर वापस आ रहे थे, तभी 4 युवकों ने उनका रास्ता रोका और मारपीट कर उनकी गाड़ी को लूट लिया और इसके बाद फरार हो गए।

पीड़ित हुमेश साहू की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी। अब जाकर पुलिस को चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टाटा मैजिक और उसकी बैटरी को जब्त कर लिया है।

आरोपियों रवि ध्रुव (26 वर्ष), रोहित वाल्मीकि (18 वर्ष), विवेक कुर्रे उर्फ वाशु (19 वर्ष) और कमल टंडन (18 वर्ष 6 माह) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी रवि केके वार्ड कल्याण सागर पारा भाटापारा, रोहित वाल्मीकि संत रविदास वार्ड मोची पारा भाटापारा, विवेक कुर्रे गुरूनानक वार्ड पंचशील नगर भाटापारा और कमल टंडन गुरूनानक वार्ड भाटापारा के रहने वाले हैं।

पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मामले के एक अन्य आरोपी प्रियांशु उपजेल मुंगेली में बंद है। सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 394, 34 के तहत कार्रवाई की गई है।

Related posts

Leave a Comment