सड़क के लिये सड़क पर बैठे भाजपा नेता, दिया धरना…….

सड़क के लिये सड़क पर बैठे भाजपा नेता, दिया धरना

जगदलपुर : कुम्हड़ाकोट से माड़पाल, उपनपाल,भेजापदर तक 21 किमी सड़क के उन्नयन के लिए भाजपा नगरनार मण्डल‌ का धरना प्रदर्शन

भाजपा नगरनार मंडल द्वारा कुम्हड़ाकोट से माड़पाल,उपनपाल, भेजापदर तक 21 किमी सड़क उन्नयन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आज शनिवार को एक दिवसीय धरना ग्राम पंचायत उपनपाल में दिया गया।

पूर्व में ज्ञापन सौप कर मंडल के अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने प्रशासन से मांग की थी परंतु मांगो को नजरअंदाज किये जाने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

धरने को संबोधित करते हुए पू्र्व भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। जिसके नेताओं ने गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खायी थी

लेकिन जितने भी वादे छत्तीसगढ़ की जनता से झूठी कांग्रेस सरकार ने किये,उन्हें पूरा ना कर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। उपस्थित कार्यकताओं से किरण देव ने झूठ बोलने वाली ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

पूर्व विधायक संतोष बाफना ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधो की निष्क्रियता के कारण ही क्षेत्र वासियों को आज इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका जवाब आने वाले विधानसभा के चुनाव में जनता देगी।

नगरनार मंडल के प्रभारी जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने धरने में हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार में लिप्त मायावी सरकार है, इस सरकार के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले गरीब किसानों को नोटिस भेज कर प्राप्त रुपये वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है,

जो केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश है।जागरूक भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस की इस साजिश को सफल होने नही देंगे।

मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठित होकर पूरी क्षमता के साथ वर्तमान कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जायें,सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहें।धरने को रघुराम सेठिया,रैनु बघेल,मोहन लाल सेठिया, गणेश नागवंशी ने भी संबोधित किया।

धरना का संचालन पप्पू चालकी ने किया। धरने के पश्चात नायाब तहसीलदार व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के अधिकारी को ज्ञापन कलेक्टर बस्तर के नाम का सौंपा गया। जिसमें 15 दिवस के अंदर मांगो पर प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर आंदोलन करने कहा गया है।

भाजपा के धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल उपाध्यक्ष चिंगडूराम बघेल,महामन्त्री राधेश्याम पन्द्रे, दयाराम बघेल, गंगाराम पुजारी,बलीराम सेठिया,महेंद्र सेठिया, सीमांचल दास, मनोज गुप्ता , राजेश श्रीवास्तव , विकास सिकदार, मोहन सेठिया,करनपुर सरपंच त्रिपति नागेश , वासुदेव गोयल, बलराम बघेल ,

सुरेश ठाकुर,गणेश नागवंशी , कुंज विहारी दास,सतीश वाजपेयी,कैलाश ठाकुर , मोहन नाईक ,गणेश सेठिया ,मुरली मनोहर दास ,जुगल किशोर सेठिया, तुलाराम ,राजेन्द्र नाग ,घनश्याम सेठिया,पुनीत साहू ,पाकलुराम कश्यप,गंगाधर बघेल,प्रभु बघेल,कैलाश बघेल, लखनराम महेंद्र बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment