CG – सड़क पर फैली रेत ने ले ली भाई-बहन की जान, गाड़ी स्लिप होने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचला, चालक और मकान मालिक गिरफ्तार…..

CG – सड़क पर फैली रेत ने ले ली भाई-बहन की जान, गाड़ी स्लिप होने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचला, चालक और मकान मालिक गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आजकल सड़क में निर्माण सामाग्री रखकर निर्माण कार्य कराने का प्रचलन सा चल पड़ा है, लेकिन कई बार लोगों की इस लापरवाही से कइयों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ जाता है। ऐसे ही एक मामले में भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई हैं।

दरअसल, ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना भिलाई 3 थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग पार्क के पास की है। जहां अकलोरडीह निवासी भाई बहन तारिणी और हरीश पावर हाउस से अपने गांव लौट रहे थे।

इसी बीच इंजीनियर पार्क के पास सड़क पर फैली रेत से उनकी गाड़ी स्लिप हो गई और दोनों पीछे आ रहे ट्रक की जद में आ गये और पिछले पहिये में आने से उनकी मौत हो गई।

जब उन्हें सुपेला अस्पताल लाया गया तब उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर दोनों की मौत के बाद लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस की दखल से जाम को क्लियर कराया गया।

इस पूरे मामले में भिलाई 3 पुलिस ने ट्रक चालक सहित उस मकान मालिक को भी हिरासत में लिया है जिसने निर्माण सामग्री सड़क पर फैलाई थी। बहरहाल लोगों को इस घटना से सबक लेकर इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment