CG : ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौत, वाहनों की लगी लंबी कतार

CG : ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौत, वाहनों की लगी लंबी कतार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के जिले से दर्दनाक सड़क हादसे (painful road accident) की खबर सामने आई है. सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत जटराज मोड़ के पास ट्रेलर और पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुआ.

इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस भीषण हादसे से मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. ये घटना सर्वमंगला चौकी की है.

जानकारी के अनुसार, सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत जटराज मोड़ के पास ट्रेलर और सब्जी से भरी पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गया. हादसे में पिकअप वाहन के चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सब्जी से भरी पिकअप वाहन बिलासपुर से कोरबा आ रही थी. तभी जटराज मोड़ के पास यह हादसा हुआ.

घटनास्थल पर हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतारे लग गई है. मृतक ड्राइवर की अब तक पहचान नहीं हुई है. घटना की सूचना के बाद सर्वमंगला चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Related posts

Leave a Comment