राज्य शासन की उपलब्धियों पर आधारित एलईडी वैन को कलेक्टर विजय दयाराम के ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…..

राज्य शासन की उपलब्धियों पर आधारित एलईडी वैन को कलेक्टर विजय दयाराम के ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जगदलपुर : कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे उपस्थित थे। यह प्रचार रथ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार जिले के सातों विकासखंड जगदलपुर, बस्तर, बकावड, लोहांडीगुड़ा, बास्तानार, तोकापाल और दरभा के सभी बड़े हाट-बाजारों में आमजनों को एलईडी के माध्यम में वीडियो दिखाकर किया जाएगा।

साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार समाग्री को भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment