योग दिवस पर आन ड्यूटी टीटीई ने कोच में लगाई आसन…….

योग दिवस पर आन ड्यूटी टीटीई ने कोच में लगाई आसन

रायपुर। योग दिवस के अवसर पर हर कोई योग कर रहा है। इस बिच आन ड्यूटी पर टीटीई को भी ट्रैन में ही योग करते देखा गया। आखिर जब सब योग करने में लगा हुआ है तो टीटीई भी भला कैसे पीछे रह सकते थे ,

सो वे भी मगन हो गए। छपरा दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस में कटनी से दुर्ग लौट रहे पांच टीटीई ने एसी कोच में कुछ आसन किए। इनमें वीवीएस शास्त्री, पीआर साहू, योगेश कुमार, पंकज पांडे,और राजकुमार ने तिल्दा से रायपुर के बीच। अनुलोम विलोम ,सूर्य नमस्कार ,भुजंगासन जमा आया। उधर इंदौर में वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों ने सामूहिक योग किया।

Related posts

Leave a Comment