तीरथगढ़ नाके से अवैध – वसूली कराते पकड़े गए कांगेर घाटी के निर्देशक धम्मसिल गनवीर ? APCCF ने थमाया नोटिस।
जगदलपुर / तीरथगढ : कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, जगदलपुर के अंतर्गत तीरथगढ़ जल प्रपात स्थल में जाने से पहले नाके में 50 रुपये प्रति वाहन से शुल्क वसूली किए जाने की शिकायत सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री पी.व्ही. नरसिम्हा राव जी से कई बार की गई थी पर जांच नही हुई।
10 जून को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कौशलेंद्र कुमार के जगदलपुर के प्रवास पर विभागीय कार्यो के मौका-मुआयना के दौरान तीरथगढ़ नाके में प्रति वाहन 50 रुपये अवैध वसूली की बात सामने आई जिस पर APCCF कुमार ने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निर्देशक धम्मसिल गनवीर को नोटिस निकाल जवाब मांगा गया है
कि जब क्षेत्र में 6 विभागीय मजदूर कार्य हेतु लगाएं गए हैं तो ये वसूली क्यों कि जा रही है, धम्मसिल के द्वारा नियमविरुद्ध कराए जा रहे अन्य कार्यो पर भी सवाल खड़े करते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
क्या अवैध वसूली की बात मानेंगे निर्देशक या अधीनस्थों के ऊपर डालेंगे जवाबदारी
नोटिस के अनुसार कौशलेंद्र कुमार का कहना है कि वहां की सफाई के लिए विभाग से 6 श्रमिक लगाए गए हैं. ऐसे में वाहनों से 50 रुपये की वसूली गलत है. बैरियर में मौजूद व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने चाहिए।