चिल्लर पैसों को बड़े नोटों में बदलने निकला था चोर, गिरफ्तार……

बालोद। मंदिर मे चोरी करने वाले शातिर चोर को गुण्डरदेही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति देशी शराब दुकान सिकोसा के पास एक गुलाबी रंग की तकिया खोल का थैला बनाकर बहुत सारा चिल्लर रखा है। तथा चिल्लर भुनाने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, जिस सूचना पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. और आरोपी को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेश यादव पिता राधेलाल यादव उम्र 28 साल साकिन निपानी थाना व जिला बालोद (छ.ग.) का रहने वाला बताया। दुर्गा मंदिर के दान पेटी को तोडकर दान पेटी मे रखे चिल्लर पैसे चोरी करना स्वीकार किया। बता दें कि इस कार्रवाई में सउनि अरविंद साहू प्रभारी थाना गुण्डरदेही के नेतृत्व मे उक्त कार्यवाही मे आर. पंकज तारम, आर.पुकेश साहू, आर. सुमित पटेल का योगदान रहा।

नांम आरोपी:-महेश यादव पिता राधेलाल यादव उम्र 28 साल साकिन निपानी थाना व जिला बालोद (छ.ग.)

Related posts

Leave a Comment