रायपुर : लाल तालाब के उन्नयन होने से गांव में आयी समृद्धि…

रायपुर : लाल तालाब के उन्नयन होने से गांव में आयी समृद्धि

रायपुर : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत सधवानी में अमृत सरोवर योजना के तहत लाल तालाब के उन्नयन होने से गांव में आयी समृद्धि। ग्रामवासियों को अब गांव में ही रोजगार मिलने लगा,

जिससे उनके आर्थिक स्थिति में आयी सुधार। गांव वालों की मांग पर मनरेगा के तहत् वर्ष 2022-23 में 14 लाख 82 हजार रुपए स्वीकृत कर लाल तालाब का उन्नयन कार्य पूर्ण किया गया। यह तालाब लगभग 1.60 एकड़ क्षेत्र में बना है। इसकी जल भराव क्षमता लगभग 31 हजार 500 घन मीटर है।

तालाब का उन्नयन होने से गांव के आस पास के लगभग 4 से 6 एकड़ जमीन में सिंचाई सुविधा मिलने से किसानों द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है।

गांव की राजीव गांधी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तालाब में मछली पालन किया जा रहा है। समूह की महिलाएं तालाब में सिंघाड़ा लगाने की तैयारी कर रही है।

समूह द्वारा तालाब के मेढ़ पर आम, आंवला सहित विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पौधे भी लगाए गए हैं। आगे चलकर फलदार पौधों से भी आय मिलने की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment