रायपुर : राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का धान और बारदाने जलकर खाक, पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर……

रायपुर : राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का धान और बारदाने जलकर खाक, पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा में कालेज रोड पर स्थित रानुलाल गाँधी राइस मिल में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों के धान और बारदाने जलकर खाक हो गए।

राइस मिल में आग इतनी तेजी से लगी कि वहां मौजूद कर्मचारियों को आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला। देखते ही देखते आग पूरे राइस मील को अपने चपेट में ले लिया। लगभग दो से तीन घंटों में पांच फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका है।

बताया जा रहा है कि तेजी के साथ राइस मिल के अंदर फैली आग को काबू पाने के लिए दीवारों को भी तोड़ा गया। आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है

मौके पर तिल्दा नेवरा थाना के टीआई सुदर्शन ध्रुव के साथ पुलिस कर्मी मौजूद है। आग में 40 से 50 लाख रुपए का धान और बारदाने जलकर खाक हो गए हैं। आग को काबू करने के लिए बजरंग पावर एवं अन्य संयंत्रों के दमकल लगे।

Related posts

Leave a Comment