महिला कैदी ने लगाए जेलर और मुख्य प्रहरी पर गंभीर आरोप, महिला बंदियों से उतरवाते है कपडे

महिला कैदी ने लगाए जेलर और मुख्य प्रहरी पर गंभीर आरोप, महिला बंदियों से उतरवाते है कपडे

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला कैदी ने जेलर और मुख्य प्रहरी पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। महिला ने आरोप में कहा कि अंबिकापुर सेंट्रल जेल में महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया जाता है।

इन सब मामलों का खुलास तब हुआ, जब एक युवक अपनी मौसी से मिलने जेल पहुंचा था, युवक ने जेल में निरूद्ध अपनी मौसी के हवाले से शिकायत की है। जेल में महिला अधिकारियों द्वारा वीडियो बना लिया जाता है। पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है।

युवक ने राज्य मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है। साथ ही गृह विभाग के सचिव, जेल विभाग के महानिदेशक,सरगुजा कलेक्टर सहित केंद्रीय जेल अंबिकापुर के अधीक्षक से शिकायत की है। युवक ने बताया कि मौसी पिछले 6 माह से केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में विचाराधीन बंदी के रूप में परिरुद्ध है।

आवेदक एवं आवेदक का पूरा परिवार जेल नियमानुसार समय समय पर अपनी मौसी से मुलाकात करते रहते हैं। आवेदक की मौसी ने आवेदक के माता पिता को जेल में मुलाकात के दौरान बताया कि जेल के दो महिला स्टॉप महिला जेलर ममता पटेल और महिला मुख्य प्रहरी मेरी मारग्रेट को हर महीने समय- समय में पैसा देना होगा, नहीं तो जेल में सजा काटना मुश्किल हो जाएगा।

Related posts

Leave a Comment