छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. बाबा बस्तर विधायक के ग्रहग्राम पहुंचकर माता हिंगलाजिन की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की…..

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. बाबा बस्तर विधायक के ग्रहग्राम पहुंचकर माता हिंगलाजिन की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की

जगदलपुर /बस्तर : स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव जी मंदिर प्रांगण से पूजा के पश्चात् कार्यकर्त्तााओं से भेंट मुलाक़ात कर उनसे विशेष रुप से क्षेत्र की विकास एवं लाभकारी योजनाओं से वार्तालाप कर क्षेत्र की समस्यााओं से अभिभूत हुए

और तुरंत जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से निर्देशित करते हुए जल्द एक डॉक्टर उपलब्ध कराने कि बात कहीं हैं लोगों में एक अलग तरह कि उत्साह बाबा के प्रति देखने को मिला

आज बकावंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों और स्टाफ से स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा कर साथ ही उपस्थित स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उनकी अपेक्षाओं को जाना

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कैबिनेट मंत्री टी. एस. बाबा को अपने ग्रह ग्राम के बस्तर बाड़ा में लंच व्यवस्था पर निम्न बिंदु पर चर्चा किया गया

जिसमें मौजूद रहे दिनेश यदु, जतिन जायसवाल,जानकी राम, प्रकाश,जगमोहन बघेल,चंपा ठाकुर, सुखदई बघेल, उत्तम नाइक, शिवराम बिसाई,श्यामकुमारी,आशीष मिश्रा,शेमियलनाथ,गोपाल कश्यप,शोभामणि दास, विजय दास, निर्मला कश्यप,मधु निषाद, नित्या सतेंद्र गागड़ा, विजय,राजेश कुमार,मोहन, विमल बिसाई,अर्जुन,मोना,बीरेंद्र,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment