Learn Earn Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज चौहान करेंगे युवाओं से संवाद…

Learn Earn Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीखो कमाओ योजना को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। राज्य शासन की मंशा उद्योग और व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ दिलवाने की है। इस योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में भोपाल में योजना का लाभ लेने के इच्छुक युवाओं से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने समत्व भवन में आज सीखो कमाओ योजना के पोर्टल निर्माण के बाद युवाओं से संवाद और योजना के आगामी चरणों के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में खेल एवं युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मनु श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment