स्वच्छ बस्तर सुंदर बस्तर, आम्चो बस्तर….

स्वच्छ बस्तर सुंदर बस्तर, आम्चो बस्तर

जगदलपुर :- नगर का एक सामाजिक दल लगातार दलपत सागर की सगाई अभियान में जुटा हुआ है, यह दल सप्ताहिक शनिवार, रविवार को दलपत सागर की सफाई करते हैं

आज दलपत सागर बचाओ दल समिति ने रानी घाट में जाकर देखा वहां बहुत ही गन्दगी एवम जलकुंभी, शैवाल को देखने के पश्चात सभी ने रानी घाट को साफ करने का निर्णय लिया और रानी घाट की सफाई कर लिए

इस महत्वपूर्ण सफाई अभियान में नगरनिगम द्वारा चयन किए गए स्वच्छता ब्रांड रामनरेश पांडे, रतन व्यास, दिनेश सराफ,विधु शेखर झा , मनीष मूलचंदानी, कलविंदर सिंह, धर्मेंद्र महापात्र, कोटेश्वर नायडू, जैनुदिन एवम अन्य साथियों ने श्रमदान कर सफाई की

Related posts

Leave a Comment