अनवेरिफाइड अकाउंट्स वाले एक दिन में पढ़ सकेंगे 600 पोस्ट, एलन मस्क ने नई पाबंदियों का किया ऐलान…

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट्स को लेकर नई पाबंदियों का ऐलान किया है।

मस्क ने शनिवार रात ट्वीट करके बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स वाले एक दिन में महज 600 ट्वीट्स ही पढ़ सकेंगे। इसके अलावा ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट्स हर रोज 6,000 पोस्ट पढ़ सकते हैं।

साथ ही ऐसे ट्विटर अकाउंट जो नए अनवेरिफाइड हैं वो प्रतिदिन केवल 300 ट्वीट्स ही रीड कर पाएंगे। हालांकि, यह लिमिट कुछ ही समय के लिए लगाई गई है। मस्क ने बताया, ‘डेटा स्कैपिंग और सिस्टम हेरफेर के मामलों को एड्रेस करने के लिए ये अस्थायी सीमाएं लागू की गई हैं।’

एलन मस्क ने यह फैसला शनिवार को ट्विटर के वैश्विक स्तर पर डाउन होने के बाद लिया है। शनिवार देर शाम हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर उनके ट्वीट को रीफ्रेश नहीं कर रहा है। मालूम हो कि यह तीसरी बार है जब मस्क के मालिकाना के बाद ट्विटर डाउन हुआ है।

कुछ यूजर्स अपनी परेशानी के बारे में दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार जानकारी देते रहे। इसे लेकर ढेर सारे मीम्स भी शेयर किए गए। कई लोगों ने ट्विटर के बार-बार डाउन होने पर नाराजगी भी जताई।

11 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए बैन
दूसरी ओर, ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म पर गलत तरह की चीजों को बढ़ने से रोकने को लेकर सख्त ऐक्शन लिया है। कंपनी ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में कुल 11,32,228 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया।

इन अकांट्स पर बाल यौन शोषण और आतंकवाद से संबंधित पॉलिसी उल्लंघन को लेकर ये पाबंदियां लगाई गईं। ट्विटर की ओर से कहा गया कि ज्यादातर खातों पर दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (264), बुरा आचरण (84), संवेदनशील सामग्री (67) और मानहानि (51) के मामलों के कारण प्रतिबंध लगाया गया है।

Related posts

Leave a Comment