बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के जन्मदिवस पर 90 किलो बुंदी के लड्डूओं से तौलकर आमजनों में लड्डू की मिठास सहित खुशियां बांटी गई……

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के जन्मदिवस पर 90 किलो बुंदी के लड्डूओं से तौलकर आमजनों में लड्डू की मिठास सहित खुशियां बांटी गई

जगदलपुर :- बस्तर विधायक निवास में संक्षिप्त आयोजन रखकर आज के बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को उनके जन्मदिन पर 90 किलोग्राम बूँदी के लड्डूओं से तौलकर आमजनों के मध्य बघेल के जन्मदिवस की खुशियाँ लड्डूओं की मिठास सहित बांटी गई

बघेल ने कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है जन्मदिन पर केक और मोमबत्ती की परंपरा हमें अंधकार और काटना सिखाती है

जबकि भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार हमें दीप जलाकर प्रकाश फैलाने को प्रेरित करती है केक की जगह बूंदी के लड्डू इसलिए बांटने चाहिए क्योंकि बूंदी के लड्डुओं में बिखराव की वजह संगठित अस्तित्व का संदेश छिपा होता है

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र -छात्राओं के साथ उत्साह पूर्वक केक काट कर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल  का जन्मदिन मनाया गया

स्वामी आत्मानंद स्कूल बस्तर में बच्चों ने अपने बीच विधायक को पाकर काफी प्रशंशा होकर ऑटोग्राफ लिया और आईपीएस बनने के लिए आश्रिवचन लेकर फोटोग्राफ़ी कर बच्चों कि उज्जवल भविष्य कामना किया

छतीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 35 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया

जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों के साथ भोजन कर बस्तर विधायक बघेल ने एक तरह से जन्मोत्सव का अलग ही व्यक्तित्व का परिचय दिया हैं

10 वीं और 12 वीं में उच्च अंक लाकर अपने स्कूल और गुरुजनों, माता पिता का नाम रोशन किया उन बच्चो को आज विधायक जी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

Related posts

Leave a Comment