युवती की सड़ी-गली लाश मिलने से फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस……

युवती की सड़ी-गली लाश मिलने से फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

बलौदाबजार-भाटापारा : जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ मुक्तिधाम में एक युवती की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, युवती काले रंग का जींस ओर काला टी शर्ट पहनी हुई थी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव 2 या 3 दिन पुरानी है. पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोडिया का मामला।

पुलिस ने बताया कि, युवती का शव गांव के मुक्तिधाम के पास छोटे से गड्ढे के पास पड़ा मिला था। शव के पास एक बैग भी मिला है। यह आत्महत्या या किसी ने हत्या की है…इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम जुटी गई है।

जानकारी के मुताबिक, युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है और लाश भी 2 या 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। अब पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है कि, युवती की किसी ने हत्या की हैं या मृतक युवती ने परेशान होकर आत्महत्या की है।

Related posts

Leave a Comment