चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, फिर पीठ पर शव बांधकर फेंका, आरोपी भतीजा गिरफ्तार…..

चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, फिर पीठ पर शव बांधकर फेंका, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

जगदलपुर : घर में गालियां देने पर युवक ने अपने चाचा की हत्या कर दी। उसे लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को पीठ पर बांधकर फेंकने गया।

इस पर भी मन नहीं भरा तो आरोपी ने चाचा के शव के चेहरे को पैरों से रौंदा। पुलिस ने रविवार को आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। चाचा का शव करीब 19 दिन पहले आमागुड़ा में एक स्कूल के बाहर मिला था। मामला बस्तर थाना क्षेत्र का है।

12 जून को स्कूल के पास मिला था शव

जानकारी के मुताबिक, चोलनार आमागुड़ापारा निवासी डमरू पटेल ने 12 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, आमागुड़ा पारा स्कूल के पीछे उसके बड़े भाई बड़े पटेल पुत्र रूपचंद पटेल  का शव पड़ा हुआ है।

इसके बाद पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि बड़े पटेल की हत्या की गई है। उसके सीने, मुंह पर चोट के निशान मिले हैं। इन्हीं चोटों के चलते उसकी मौत हुई है।

मना करने पर भी गाली देता रहा तो हत्या कर दी

इस पर पुलिस ने जांच शुरू की और साक्ष्य व पूछताछ के आधार पर बड़े पटेल के भतीजे लिमचंद पटेल (20) को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में लिमचंद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस को उसने बताया कि, बड़े पटेल 11 जून को खाना खाने के बाद रात करीब 10.30 बजे अपने घर में गाली-गलौज कर रहा था। इस पर उसको मना किया। बार-बार समझाया गया, इसके बाद भी बड़े पटेल नहीं मान रहा था।

वारदात छिपाने के लिए शव को फेंका

आरोप है कि इस पर लिमचंद ने चाचा को लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। उसको इतना मारा कि बड़े की मौत हो गई। आरोपी लिमचंद ने वारदात को छिपाने के लिए चाचा के शव को बाइक पर बिठाया और गमछे से अपनी पीठ से बांधकर बस्ती से बाहर स्कूल के पीछे मैदान में फेंक दिया। इसके बाद उसके चेहरे और गले को भी पैरों से रौंदा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment