कलेक्टर के निर्देश पर मा शा बागबहार रोतमा में शत प्रतिशत बच्चों का प्रमाण पत्र बना, पालकों के समक्ष बच्चों को जाति प्रमाण पत्र किया गया वितरण……

कलेक्टर के निर्देश पर मा शा बागबहार रोतमा में शत प्रतिशत बच्चों का प्रमाण पत्र बना, पालकों के समक्ष बच्चों को जाति प्रमाण पत्र किया गया वितरण

जगदलपुर :- कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर प्रत्येक छात्र छात्राओं को जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े ,इसको लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारी लगातार पालकों से संपर्क कर प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए न केवल पहल कर रहे हैं

बल्कि दस्तावेजों को संकलित कर तहसील कार्यालय में स्वयं शिक्षक जाकर जमा कर रहे हैं यही कारण है कि अब पालकों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ रहा है बस्तर ब्लॉक मुख्यालय से 16 किली मीटर दूर माशा बाग बाहर रोतमा में मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शाला अवलोकन में पहुंचे

तो प्रमाण पत्र वितरण की जानकारी प्राप्त की जिस पर संकुल समन्वयक योगेश बघेल ने बताया कि संस्था में दर्ज लगभग 90% बच्चों का आय जाति निवास प्रमाण पत्र बन चुका है जिस पर मौके पर ही प्रमाण पत्र लेने आए अभिभावकों को एवं बच्चों को मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी एवं शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक योगेश कुमार बघेल, प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनाथ कश्यप, शिक्षक टीकमचंद साहू, लेबो राम नाग, कुमारी शांति नाग, पालक, सोमारू राम,मन्नू राम,राजमन, श्रीमती बोदली बाई,श्रीमती लच्छनी बाई,सहित बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment