तालिबान का नया फरमान महिलाओं के खिलाफ, अब ब्यूटी सलून पर भी लगा दिया बैन…

तालिबानी ने एक और तानाशाही फरमान सुना दिया है।

अफगानिस्तान में महिलाओं के सलून पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

तालिबानी सरकार के मंत्री मोहम्मद आकिफ महाजार ने यह फैसला सुनाया है। तालिबान की तरफ से कहा गया है कि महिलाओं के सभी सलून के लाइसेंस कैंसल किए जा रहे हैं। 

अफगान न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक एक मेकअप आर्टिस रेहान मुबारिज ने कहा, सभी पुरुष बेरोजगार हैं।

जब घर के आदमी काम नहीं कर रहे हैं तो खर्च चलाने के लिए मैं ब्यूटी सलून में काम कर रही ती। अगर उसे भी बैन कर दिया जाएगा तो हमारा क्या होगा?

उन्होंने कहा, अगर परिवार के मर्दों के पास रोजगार हो तो हमें बाहर जाने की जरूरत ही नहीं है। लेकिन हम क्या कर सकते हैं। क्या हम भूखों मर जाएं।

आप चाहते हैं कि हम जिंदा ना रहें। बता दें कि तालिबानी सरकार महिलाओं को स्कूल कॉलेज जाना, एनजीओ में काम करना और पार्क में घूमना तक बैन कर चुकी है। इसके अलावा महिलाएं सिनेमा देखने भी नहीं जा सकती हैं। 

काबुल के रहने वाले अब्दुल खाबिर ने कहा, सरकार को इसके लिए एक फ्रेमवर्क तैयार करना चाहिए। फ्रेमवर्क ऐसा होना चाहिए जिससे कि ना तो इस्लाम को नुकसान हो और ना ही देश को. 

Related posts

Leave a Comment