जापान के तोक्यो में एक इमारत में भीषण विस्फोट, बड़ी संख्या में लोग घायल…

तोक्यो के शिंबाशी जिले में सोमवार को एक इमारत में विस्फोट होने से चार लोग घायल हो गए।

मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। विस्फोट इतना तेज था कि इमारत की खिड़कियां टूट गईं और इमारत से धुआं भी निकलता देखा गया।

समाचार एजेंसी ‘क्योदो’ की खबर के अनुसार, विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है।
    
एनएचके’ टेलीविजन ने दमकल विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। विस्फोट की वजह सहित अन्य विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

https://twitter.com/mrjeffu/status/1675756298351284224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1675756298351284224%7Ctwgr%5E2029a4a2ef4cac7803bb6cf90fdf4d9b1b12ba78%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Finternational%2Fstory-explosion-in-building-tokyo-japan-at-least-four-killed-8387044.html

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें इमारत में से आग की लपटों को उठते हुए देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि यह विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ। घटना के तुरंत बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुची। दमकल की 32 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बाताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी जैसे कि कोई भारी-भरकम चीज आसमान से गिरा दी गई हो। आसपास की खिड़कियां टूट गईं और  दीवार चटक गई। 

Related posts

Leave a Comment