रायगढ़ : दो मजदूर की मौत ; मिक्सर मशीन की सफाई करते करंट की चपेट में आये, दो की मौत…..

रायगढ़ : दो मजदूर की मौत ; मिक्सर मशीन की सफाई करते करंट की चपेट में आये, दो की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मिक्सर मशीन की सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडीपा चैक कुंजेमुरा की है. तमनार पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कार्रवाई कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार लाया।

यह घटना शाम करीब 6ः30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार विवेक कंट्रक्शन में काम करने वाले दो मजदूर मिक्सर मशीन की सफाई का कार्य कर रहे थे. मिक्चर मशीन में जमे सीमेंट के टुकड़ों को ड्रिल मशीन की सहायता से दोनों मजदूर निकाल रहे थे,

तभी ड्रिल मशीन में करंट प्रवाहित होने से दोनों चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम सुकलु कुमार उम्र 20 वर्ष कोरबा एवं रामविनय पासवान उम्र 35 ओरंगाबाद बिहार निवासी है.

Related posts

Leave a Comment