RAIPUR CRIME NEWS : अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार…..

RAIPUR CRIME NEWS : अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR NEWS :  प्रार्थी बीसीलाल साहू ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बनरसी आरंग रायपुर में रहता है तथा मजदूरी का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 02.07.2023 के रात्रि करीबन 01.00 बजे अपने पड़ोसी रूपेश साहू के ई-रिक्शा में रेल्वे स्टेशन गया था, रेल्वे स्टेशन के पास एक चाय ठेला मं रूपेश साहू के साथ चाय पी रहा था,

कि इसी दौरान तरूण पाल अपने साथी साहिल निवासी चूनाभटठी के साथ एक मोटर सायकल से आकर प्रार्थी को चाकू दिखाकर उसका मोबाईल फोन छिनने का प्रयास करने लगे प्रार्थी द्वारा मना करने पर तरूण पाल एवं साहिल द्वारा प्रार्थी को चाकू टिकाकर जबरन उसे अपने मोटर सायकल में बैठाकर रेलवे स्टेशन से राजातालाब पास ले गये जहां उनका तीसरा साथी राहुल पाल पहले से ही मौजूद था,

ने प्रार्थी के साथ डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचा कर प्रार्थी का मोबाईल फोन लूट लिये तथा प्रार्थी को मोटर सायकल में बैठाकर तेलघानी नाका के पास छोड़कर फरार हो गये। जिस पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/23 धारा 365, 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी तरूण पाल उर्फ नवीन, शेख साहिल उर्फ सलीम एवं राहुल पाल को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आरोपी तरूण पाल उर्फ नवीन पाल तथा शेख शाहिल उर्फ साहिल आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी गंभीर अपराधों सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी

01. तरूण पाल उर्फ नवीन पाल पिता ओमप्रकाश पाल उम्र 22 साल निवासी डूमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग हाल-गोकुल नगर शिव मंदिर के पीछे पुलिस चौकी रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।

02. शेख साहिल उर्फ सलीम पिता शेख नासीर उर्फ नरेश ठाकुर उम्र 27 साल निवासी चूनाभठ्ठी आखरी डबरापारा अंतिम मकान थाना गंज रायपुर।

03. राहुल पाल पिता सहदेव पाल उम्र 24 साल निवासी सड्डू तरपोंगी थाना धरसींवा जिला रायपुर हाल पता तेलीबांधा गली नं. 07 एस.के जनरल स्टोर्स के सामने थाना तेलीबांधा रायपुर।

Related posts

Leave a Comment