नंदी चौक हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा, धारदार चीज से दीपक नामदेवे ने जघें में वार किया वार…..

नंदी चौक हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा, धारदार चीज से दीपक नामदेवे ने जघें में वार किया वार

रायपुर। नंदी चौक हत्याकांड मामले में टिकरापारा पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने बताया कि रात्रि 12 बजे के करीब टिकरापारा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास नंदी चौक में बैठे कंचन मॉल उम्र 29 वर्ष का विवाद पड़ोस में रहने वाले दीपक नामदेवे 22 वर्ष से हुआ था। धारदार चीज से दीपक नामदेवे ने कंचन मॉल के जघें में वार कर वहा से भाग गया।

घायल कंचन मॉल को तत्काल एमएमआई अस्पताल ले जाया गया. ईलाज के दौरान अधिक रक्त स्राव होने से कंचन की मृत्यु हो गई। घटना के बाद से फरार दीपक नामदेवे को देर रात तक टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि, पिछले दुर्गा विसर्जन के समय से मृतक से रंजिश चल रहा था. वह इसे हमेशा घूर घूर कर देखा करता था।

पिछली रात आरोपी अपना येगरोल का ठेला बंद कर ,अपने घर की तरफ जा रहा था इसी दौरान मृतक कंचन उसे शिव मंदिर के पास दिखा. दोनो में फिर कहा सुनी हुई, गाली गलौच हुआ। फिर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू नुमा हथियार से मृतक के जांघ में वार कर वहा से भाग गया. घटना के बाद से फरार आरोपी दीपक नामदेवे को टिकरापारा पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment