वैष्णवी मिक्सर मशीन कारखाना मे हुआ बडा हादसा……

वैष्णवी मिक्सर मशीन कारखाना मे हुआ बडा हादसा

जगदलपुर :- बहादुर गुड़ा में आज बड़ा हादसा हो गया हैं…मिक्सर मशीन कारखाने में दो मजदूरों के उपर लोहे का रेक गिरने से दो मजदूर पूरी तरह दब गए..

जिसमे एक मजदुर की मौके पर ही मौत हो गई और 1 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं.. जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया हैं…

बताया जा रहा हैं कि बहादुर गुड़ा स्थित वैष्णवी इंजीनियरिंग वर्क शाप में वर्कर सुबह जब काम कर रहे थे तभी लोहे का बड़ा रेक अचानक मजदूरों के ऊपर गिर गया जिसमें काम कर रहे 2 मजदुर दब गए ..वंही मौके पर ही 1मजदुर की मौत हो गई और दूसरे मजदूर को मेकाज भेजा गया है

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी हैं.. इधर इस घटना के बाद इलाके में गम का माहौल बना हुआ है.. मृत परिजनो ने वर्क शाप के संचालक के ऊपर लापरवाही करने का आरोप लगाया हैं और कहा कि वर्कशॉप संचालक की लापरवाही के चलते यह घटना हुई हैं..

वंही मामले को लेकर वर्कशॉप संचालक ने कहा कि लोहे की रैक मे वेट अनबैलेंस होने से रेक गिरने के कारण यह घटना घटी है जिसमें दो वर्कर रेक में दब गए जिसमें एक वर्कर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे वर्कर जो गंभीर रूप से घायल है उसे तत्काल ही डिमरापाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

जहां उसकी उचित इलाज की जा रही है और साथ ही मृत व्यक्ति के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बाद भी वर्कशॉप संचालक ने कही वही मामले को लेकर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू करने की बात कही हैं।

हादसे में मौत होने वाले जगदलपुर के गांधी नगर वार्ड निवासी नाम -जितेंद्र जोशी उर्फ छोटू बताया जा रहा है व दूसरे का नाम खेमू बताया जा रहा है इस हादसे में मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई है।

Related posts

Leave a Comment