तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने तोड़ा दम……

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने तोड़ा दम

कोरबा :- कोरबा जिले में बुधवार को हुए सड़क हादसे में जीजा-साले की जान चली गई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

सड़क पर पड़ा युवक, जिला अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

जानकारी के मुताबिक, रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोड़मा निवासी 38 वर्षीय अंजोर सिंह अपनी बाइक से अपने ससुराल बालको थाना इलाके के सोनपुरी गांव आया हुआ था। बुधवार सुबह वो अपने साले जनी राम (22 वर्ष) के साथ किसी काम से निकला था। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर सोनपुरी से बालको की ओर आ रहे थे।

हादसे में जीजा-साले की हुई मौत।

इसी दौरान बालको के रूमगड़ा हवाई पट्टी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, इसलिए पेड़ से टक्कर के बाद दोनों जीजा-साले सड़क पर जा गिरे। हादसे में बाइक चला रहे जीजा अंजोर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 लोगों की मौत।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जीजा और साले दोनों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि जीजा और साले दोनों की मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं राहगीरों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, इसी वजह से हादसा हुआ।

Related posts

Leave a Comment