Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज ने लगाए आम, नीम और केसिया के पौधे

भोपाल, 05 जुलाई।Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, नीम और केसिया के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रेहटी और बुधनी से आए जन-प्रतिनिधियों ने भीाीभdld पौधे रोपे।

मुख्यमंत्री के साथ रणवीर सिंह चंद्रवंशी, राजेश सिंह और कुमारी तोस्ती सराठे ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। पौध-रोपण में छिंदवाड़ा के गणेश प्रसाद, शेखर सोनी, दिलीप गुप्ता, किरण खातरकर, टीकमगढ़ के अभय प्रताप सिंह यादव, योग रंजन, प्रवीण चौधरी, अंकित तिवारी, शिवम विश्वकर्मा, अशोक राय, बृजेंद्र लोधी, शैलेंद्र घोष, रहटी के सुमित चौहान, विनोद नागर और नरेंद्र लोवंशी भी शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment