राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में पूनम और कशूम की ‘गोल्ड रन’, कलेक्टर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित……

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में पूनम और कशूम की ‘गोल्ड रन’, कलेक्टर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

जगदलपुर : उत्तराखंड के देहरादून में 26 और 27 जून को हुई 18वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स टूर्नामेंट में बस्तर की पूनम शर्मा और कशूम सार्दुल ने दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

पूनम ने जहां 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 800 मीटर, 1500 मीटर व 5000 मीटर दौड़ में पदक जीता। वहीं कशूम सार्दुल ने 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1500 मीटर व 5000 मीटर में मेडल अपने नाम किया। बस्तर लौटने पर कलेक्टर विजय दयानंद ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।

कलेक्टर विजय दयानंद ने कहा कि, बस्तर के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम प्रदेश और पूरे देश में रोशन किया है।

इस दौरान विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों तथा खेल प्रशिक्षकों ने भी इन खिलाड़ियों को उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकानाएं। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राजेन्द्र डेकाटे मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment