प्रसव के दौरान बेबी एलीफेंट की मौत, ग्रमीणों ने वन विभाग को दी सुचना….

प्रसव के दौरान बेबी एलीफेंट की मौत, ग्रमीणों ने वन विभाग को दी सुचना

कोरबा। जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र के चचिया गांव के पास एक बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है. हाथी के शावक की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

वन विभाग ने आशंका जताई है की प्रसव के दौरान बेबी एलीफेंट की मौत हुई होगी. जानकारी के अनुसार, चचिया गांव में आज सुबह ग्रामीण खेत पर काम करने निकले इस दौरान उनकी नजर मरे हुए हाथी के शावक पर पड़ी.

जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसपर वन विभाग का कहना है कि प्रसव के दौरान बेबी एलीफेंट की मौत हुई होगी. मामले में पशु चिकित्सा की मदद से आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल वन विभाग सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Related posts

Leave a Comment