सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी पहुंचे विभिन्न बूथो में, कार्यकर्ताओं में किया ऊर्जा का संचार…..

सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी पहुंचे विभिन्न बूथो में, कार्यकर्ताओं में किया ऊर्जा का संचार

धमतरी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बूथ चलो अभियान प्रारम्भ हो गया है। इसके तहत राजेश तिवारी मुख्यमंत्री के सलाहकार ने बूथों में जाकर बूथ मैनेजमेंट कार्य को देखे।

शहर के उन्होने सोरिद, जोधापुर बूथों में जाकर बूथ के सदस्यों से मिलकर जानकारी दिए। ग्रामीण में उन्होंने भनपुरी, तारसीवां, रावां, कुर्रा, अमलीडीह बूथों में गए। और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें एकजुटता के साथ भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।

राजेश तिवारी ने आगे कहा कि साढ़े 4 सालों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है।

किसान, मजदूर, मध्यम वर्गीय, नौकरी पेशा सभी वर्गो के हितों के लिए कार्य किये गये। इन कार्यो व योजनाओं को लेकर जनता के बीच कार्यकर्ता जायें और गत विधानसभा से अधिक सीटों पर जीत के लक्ष्य को पाने में महत्वपूर्ण भूपेश निभाएं।

Related posts

Leave a Comment