केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन….

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन….

जगदलपुर :- दुनिया राहुल गांधी को सुनना चाहती है. पीएम मोदी सवालों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. जनता का विश्वास राहुल गांधी हैं. जनता की उम्मीद और आश राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी के साथ हम हर मोर्चे पर खड़े हैं. लड़ेंगे और जीतेंगे – राजीव शर्मा

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में आज अग्रसेन चौक में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ने का काम किया. उन्होंने सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ी. कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक हर जगह राहुल गांधी के साथ लोग थे.

आज देशभर में सबसे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी हैं. कश्मीर में सबसे प्रिय नेता राहुल गांधी हैं. कश्मीर में फोर्स ने रोका फिर भी नहीं रुके. राहुल गांधी को कितना भी परेशान कर लें भाजपाई, राहुल गांधी न झुकेंगे और न रुकेंगे।

अक्षय ऊर्जा विकास विभाग के चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा महात्मा गांधी से अंग्रेज डरे थे. आज राहुल गांधी से नरेंद्र मोदी डर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं पर कार्यवाही बदलापुर की राजनीति है।

यह रहे मौजूद कविता साहू, ईश्वर खम्बारी,यशवर्धन राव, अनवर खान,अमजद खान, गौरनाथ नाग, विक्रम डांगी,योगेश पानीग्राही, राजेश राय,उमेश सेठिया, छबिश्याम तिवारी, बंटी भदौरिया, बटोई शर्मा, भुवन झा, कमलेश पाठक, मोईन खान, नरेंद्र तिवारी,जोहन सुता, अंगद प्रसाद त्रिपाठी,सुखराम नाग, बेनी फरनाडीज़,

हरिशंकर सिंह,फैजल नवी, दिनेश सिंह,आनंद शर्मा, सूर्या पानी, कोमल सोना,हरीश साहू, सुरेंद्र झा, अतिरिकत शुक्ला, अंगद त्रिपाठी, सुजीत सेना,अंकित पांडेय, कुणाल पटेल, अंकित सिंह, अंशु नाग, ताहिर खान, शेख साकिब , क़ासिम रज़ा, दूशाल काले, अनस अली, आशय अग्रवाल, मिराज खान, कौशल नागवंशी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment